सीतापुर। जिले की 88 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का हर काम गांव में ही होगा। इसके लिए यहां पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की तैनाती हो गई है। बावजूद इसके तमाम ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय न बनाए जाने से उनके बैठने और ग्रामीणों के कार्य होने में दिक्कत हो रही है। पंचायत राज विभाग की ओर से 88 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें जन सुविधा केंद्र भी संचालित होगा। ग्रामीणों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र घर बैठे मिलेंगे। लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। इसमें बच्चों के पढ़ने के लिए कॉमिक्स, परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें और समाचार पत्र सुलभ रहेगा। कम्प्यूटर की सुविधा रहेगी। जिससे पंचायत सहायक की ओर से ग्रामीणों को जरूरी जानकारी देने के साथ अन्य कार्यों को आसानी से किया जा सकेगा।