बच्चे को अनुशासन का पाठ छोटी उम्र में ही देना शुरू कर दें। बच्चा 4-5 साल की उम्र में समझने लायक हो जाता है। ऐसे में छोटी उम्र में बच्चे को बताना शुरू कर दें कि क्या गलत है और क्या सही?, उसे कैसे बर्ताव करना चाहिए और अच्छे बुरे की पहचान बताएं।किताबें पढ़ें- रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चे जितना ज्यादा पढ़ते हैं तो वह उतने ही ज्यादा होशियार बनेंगे। ... 2) म्यूजिक सुनाएं- बच्चे को कम उम्र से ही अलग-अलग तरह के गाने सुनाएं। ... 3) पजल सॉल्व- इन दिनों बच्चे बहुत ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनके बच्चे पर बुरा असर होता है।