डलमऊ/रायबरेली - आज भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद् विश्व हिन्दू परिषद विभाग योजना बैठक रायबरेली डलमऊ प्रखण्ड के भरसना ग्रामसभा में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विभाग गौरक्षा प्रमुख प्रशान्त नरेश अग्निहोत्री द्वारा की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्त सहविधि प्रमुख हरिश्चन्द्र शर्मा ( एडवोकेट) ने गौवंश रक्षण एवं संवर्धन के विषय में कहा कि गाय माता जबतक खूटे पर नहीं आयेंगी तब तक गाय का रक्षण किया जाना सम्भव नहीं है इसलिए हम सबको गाय कैसे खूंटे पर आये इस विषय पर चिन्ता करनी चाहिए जब गाय हमारे खूटे पर आयेगी तभी गाय का संरक्षण और संवर्धन होगा तथा हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी रायबरेली जिले के गौरक्षा प्रमुख ओंकार नाथ दीक्षित ने कहा कि गाय की सेवा व संरक्षण करने से आर्थिक स्थिति तो सुदृढ़ होगी ही साथ ही साथ पापों से मुक्ति भी मिलेगी। इस मौके पर विभाग के जिले के और प्रखण्डों के पदाधिकारी एवं गौभक्त उपस्थित रहे। अतः विभाग के जिले के प्रखण्डों के कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिनमें से विभाग गौरक्षा सम्पदा विस्तारक प्रमुख शिवम् मिश्रा को लालगंज जिले का गौरक्षा जिला प्रमुख अरूण कुमार शुक्ला, सन्तोष मिश्रा को जिला कृषि प्रशिक्षण प्रमुख लालगंज, मंजू सविता को लालगंज, जिला गौरक्षा भक्त प्रमुख त्रिलोकी नाथ गुप्ता को रायबरेली जिले का जिला सहगौरक्षा प्रमुख/ लालगंज जिले के प्रखण्ड, डलमऊ के गौरक्षा प्रमुख अभिषेक पाल युवराज शुक्ला को डलमऊ प्रखण्ड का गौरक्षा विस्तार प्रमुख, कुलदीप अवस्थी को डलमऊ प्रखण्ड का गौशाला सम्पर्क प्रमुख, राज सिंह को डलमऊ प्रखण्ड का सहगौरक्षा प्रमुख, देवेन्द्र सिंह को गौविज्ञान प्रशिक्षण प्रमुख दायित्वों की घोषणा की गई। विभाग योजना बैठक का संचालन जिला गौ विस्तारक प्रमुख मौसम शुक्ला द्वारा किया गया ।