रायबरेली/डलमऊ : 'निपुण भारत मिशन' के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार कों निपुण आकलन परीक्षा आयोजित हुई, निपुण आकलन परीक्षा का पारदर्शी व शुचितापूर्ण आयोजन कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में डलमऊ व गौरा ब्लाक में NAT की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण किया गया, जिसमें बच्चे परीक्षा देते हुए शिक्षकों के कुशल संचालन में पाए गए। परीक्षा 'सरल एप' के माध्यम से ली गई और बच्चो ने ओएमआर शीट पर सवालों के जवाब दिए,शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे,की यह एसेसमेंट टेस्ट पूर्ण पारदर्शिता एवं सुचिता के साथ संपन्न कराये खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया यह त्रैमासिक एसेसमेंट निपुण लक्ष्य के प्रति हमारी वर्तमान प्रगति जांचने के लिए है। एआरपी पूर्णेन्द्रु नाथ त्रिवेदी, नीतीश मौर्य,अनिल कुमार यादव द्वारा विकासखंड गौरा के विद्यालयों में पर्यवेक्षक व शिक्षकों का सहयोग देने के लिए सपोर्टिव सुपरविजन के तहत विशेष भूमिका रही l