रायबरेली - जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय तिलक भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंकज तिवारी ने कहा कि हाल में हुए उपचुनावों के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा की जुमलों वाली सरकार से देश की जनता का मोह भंग हो गया है, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का जाना तय है। उन्होने रायबरेली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस के सिपाही डटकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और जन विरोधी मुद्दों पर सरकार से सवाल कर रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा एवं मोदी सरकार की लूट को जनता में उजागर करने हुए कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से सुशील पासी, अतुल सिंह, वी.के. शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ला, महेश प्रसाद शर्मा, नौशाद हुसैन खतीब, संतोष कुमार त्रिवेदी, अजीत सिंह, नागेन्द्र सिंह, अनवार खान, राकेष सिंह राना, संजय श्रीवास्तव, आर.के. सिंह, आलोक विक्रम सिंह, सुमित्रा रावत, शषिकांत पाण्डेय, मनोज तिवारी, मेराजुल हसन फारूकी, जितेन्द्र द्विवेदी, अभय सिंह, राहुल बाजपेई, राम बहादुर गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, पद्मधर सिंह, श्रीमती शैलजा सिंह, मेंहदी हसन, कामता प्रसाद गौड़, विनोद प्रताप सिंह, अवधेश चौधरी, कामता नाथ सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, रतीपाल पासी, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश पासी, ओम प्रकाश पाल, विजय पटेल, अनिल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।