उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से विभा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि ग्रामीण अस्पतालों में बाढ़ प्रभावित मरीज़ों की भीड़ हो गई है और चिकित्सक जाँच व दवा के साथ सतर्क रहने की सलाह दे रहे है। ललिया बलरामपुर ,बाढ़ प्रभावित गाँव में पानी निकलने के बाद कीचड़ ,दुर्गन्ध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई गाँव में जल भराव की स्थिति है जिससे संक्रामक बिमारियों ने पाँव पसारना शुरू कर दिया है। बुखार,उलटी ,दस्त ,पेट दर्द जैसे रोग से लोग ग्रसित हो रहे है। स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों रात्रि नदी व पहाड़ी नालों के बाढ़ के कारण करीब 500 गांव के लोग प्रभावित हुए थे। बाढ़ का पानी अब तो ख़त्म हो गया है पर अब भी कुछ सड़कों और गलियों में पानी भरा हुआ है। भगवानपुर, जमुना, महाराजगंज, कुकुरभुकवा, मथुरा, बथुराखुर्द, बनकसिहा कुछ ऐसे गांव हैं जहाँ लोग वायरल बुखार, उल्टी, पेट दर्द से पीड़ित हैं। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा में पहले 40-50 मरीज थे, वहीं अब पूरे अस्पताल में 120-150 बाढ़ पीड़ित भर्ती हैं।