उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बीते दिनों पहाड़ी नालों में बाढ़ आने से ललिया एवं महराजगंज के कई क्षेत्रों की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। बाढ़ का पानी हटने के बाद बलदेवनगर से लौकाहा जाने वाली सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिससे बलदेव नगर ,खवासपुर , दलपतपुर , बदरहिया ,तुरकौलिया आदि गाँव के ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़के टूटी होने से 30 गाँव के करीब 40 हज़ार प्रभावित है। इसी तरह क्षेत्र के कैली मथुरा मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। प्राथमिक विद्यालय कैली में बाढ़ का पानी भर जाने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कैली के ग्राम प्रधान चेत राम पाल ने बताया कि सरकारी गौशाला में भी बाढ़ का पानी भरने से चारा का संकट पैदा हो गया है। वहीं इससे फसलों को भी नुक्सान हो रहा है। सड़क पर पानी बहने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है।