-वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - सरकार और रिजर्व बैंक ने मुद्रा स्‍फीति को छह प्रतिशत से कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मुद्रा स्‍फीति इस समय सात प्रतिशत है। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर। -एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक 77 करोड़ से अधिक पोर्टेबल लेन-देन हुए और 80 करोड़ से अधिक लोग योजना से लाभान्वित। -तिरंगा का डिजाइन बनाने वाले पिंगली वेंकैया की 146 वीं जयंती के अवसर पर तिरंगा उत्‍सव का आयोजन। -प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। -अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से पहले तनाव बढा। चीन और अमेरिका दोनों ने ताइवान जलडमरूमध्य में युद्धपोत विमान तैनात किए। -राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए लॉन बॉल में पहला स्वर्ण पदक देश को दिलाया।

दिल्ली में इस साल 30 जुलाई तक डेंगू के लगभग 170 मामले सामने आए हैं, जो 2017 के बाद से इस अवधि के लिए सर्वाधिक हैं। दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में डेंगू के कम से कम 26 मामले सामने आए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सूचना का अधिकार कानून से पता चला है कि भारतीय खाद्य निगम के देश भर में फैले गोदामों में पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान प्राकृतिक आपदाओं और रखरखाव के कारणों से करीब 1,693 टन अनाज बर्बाद हो गया. हालांकि, इस ब्योरे में चौंकाने वाला दावा किया गया है कि उक्त अवधि के दौरान इन गोदामों में जमा अनाज की कोई भी मात्रा चूहे सरीखे कुतरने वाले जानवरों और पंछियों की वजह से नष्ट नहीं हुई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-राज्‍यसभा की कार्यवाही विपक्ष के कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित। -संसद ने व्यापक विनाशक हथियार और वितरण प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधि निषेध) संशोधन विधेयक 2022 और भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 को पारित किया। -सरकार ने कहा - देश में 27 जुलाई तक पांच हजार अड़सठ विदेशी कंपनियां पंजीकृत हैं। -सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्‍य प्रदेश के इंदौर में छह राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्‍यास किया। -मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलिह चार दिन के भारत दौरे पर नई दिल्‍ली पहुंचे। -राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र जारी किया। -मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भीषण आग में आठ लोगों की मौत। -विराट कोहली को कोई बाहर नहीं कर सकता, वह नंबर-3 पर ही खेलेंगे, दिग्गज क्रिकेटर की खरी-खरी

Transcript Unavailable.

आम इंसान के जीवन में सोशल मीडिया अहम कड़ी निभा रहा है. इस माध्यम से आम जनता तक सूचनाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है. खास बात है कि इस माध्यम से फेक न्यूज का बाजार भी चल निकला है. इसके जरिए कुछ समय के लिए आम जनता के बीच गलत सूचना फैलाकर पैसा कमाने के उपाय निकाले जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जैविक पिता के निधन के बाद बच्चे की नैसर्गिक अभिभावक होने के नाते मां के पास बच्चे के उपनाम पर निर्णय लेने का अधिकार है. उच्चतम न्यायालय ने यह टिप्पणी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए की. शीर्ष अदालत पहले पति की मृत्यु के बाद पुनर्विवाह करने वाली मां और बच्चे के मृत जैविक पिता के माता-पिता के बीच बच्चे के उपनाम से जुड़े एक मामले से सुनवाई कर रही थी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात में कहा- भारत जब अपनी स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करेगा तब वह एक शानदार और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होगा। अगले 25 वर्षों के अमृत काल को प्रत्‍येक देशवासी के लिए कर्तव्य काल कहा। - श्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्‍सव के जन आंदोलन का रूप लेने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। - श्री मोदी ने शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया और स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्‍यौछावर करने वाले अन्य महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। - प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद के महत्व पर बात की; भारत के उभरते खिलौना उद्योग की प्रशंसा की और हनी मिशन की सफलता का भी उल्लेख किया। - उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने लेखपाल परीक्षा पेपर लीक रैकेट से जुड़े 18 लोगों को गिरफ्तार किया। - प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया। - उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा से अधिकांश हिस्‍सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त। - भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विद्युत क्षेत्र के पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। पांच हजार दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। - प्रधानमंत्री ने कहा - अगले 25 वर्षों में भारत के विकास को गति देने में ऊर्जा और बिजली क्षेत्र की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी। - प्रधानमंत्री आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में आज दिन में 11 बजे लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। - गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और नशे की लत से निपटने के लिए संबद्ध एजेंसियों और राज्यों के बीच समन्‍वय का आह्वान किया। - भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा - भाजपा समाज के सभी वर्गों को सामाजिक और आर्थिक कल्‍याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध। - कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कृषि अवसंरचना कोष पुरस्‍कार वितरित किये। - दिल्ली और झारखंड के देवघर के बीच कल से सीधी विमान सेवा शुरू हुई । - भारत ने कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष के कारण ऊर्जा और खाद्य संकट का तत्‍काल समाधान करने को कहा। - जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन होंगे कप्तान, कोहली-रोहित को आराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में भारत का पहला अंतरराष्‍ट्रीय सर्राफा बाजारका उदघाटन किया। श्री मोदी ने कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा - नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-आत्‍मनिर्भर, सशक्‍त और सुरक्षित भारत की नींव रखती है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर अनेक शिक्षा पहल की शुरुआत की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामे के बाद संसद दिन भरके लिए स्थगित। सरकार ने बताया कि विभिन्न रक्षा वस्तुओं के विनिर्माण के लिए तीन सौ 58 कंपनियों को कुल पांच सौ 84 औद्योगिक लाइसेंस जारी किए गए। सरकार ने छावनी बोर्डों को अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए छावनी अधिनियम, 2006 में संशोधन का प्रस्ताव किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्‍चों की वित्‍तीय सहायता एक हजार रुपये से बढाकर तीन हजार रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री आज नई दिल्‍ली में अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के पहले सम्‍मेलन का उदघाटन करेंगे।  और अब खबर खेल जगत से...... खेलों में, राष्ट्रमंडल खेल का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आकाशवाणी तथा आकाशवाणी और डीडी स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर भी नियमितअपडेट दिए जा रहे हैं। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में; भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन शून्‍य से हराया। बॉक्सिंग में शिवथापा ने पाकिस्‍तान के सुलेमान बलोच को हराया।