-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में फसल विविधीकरण, कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता और राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। -श्री जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को 14वें उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे। -राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। -हथकरघा दिवस पर प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप की दुनिया से जुड़े सभी युवाओं से मेरा हथकरघा मेरा गौरव अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। -राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा। मुक्केबाजी में अमित पंघल, नीतू घणघस और निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता। -ट्रिपल जम्प में एल्डोस पॉल ने स्‍वर्ण और अबू बकर ने रजत पदक जीता। संदीप कुमार ने दस हजार मीटर रेस वॉक में और अन्‍नू रानी ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया। -भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक। पी. वी. सिन्‍धु और लक्ष्य सेन बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे।

* एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड 14वें उप-राष्‍ट्रपति निर्वाचित। * पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने लोगों से प्‍लास्‍ट‍िक प्रदूषण की समस्‍या पर नियंत्रण के लिए सिंगल्‍स यूज प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल न करने की अपील की। * प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज नई दि‍ल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की 7वीं बैठक होगी। * राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट अविनाश साबले और प्रियंका गोस्‍वामी ने अपनी-अपनी प्रतिस्‍पर्धा में रजत पदक जीते। भारत ने पुरूषों के लॉन बॉल में भी रजत पदक हासिल किया। * भारत को पहलवानी में तीन और पदक तथा मुक्‍केबाजी में तीन पदक मिलना तय। * भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में पहुंची, देश के लिए एक और पदक सुनिश्‍चित किया।

-बिहार में साइबर क्राइम रोकने के लिए नीतीश सरकार की नयी पहल, कई पदों पर की जाएगी नियुक्ति -कोरोना-मंकीपॉक्स के बाद LSD का कहर, अफ्रीका से पाकिस्तान के रास्ते भारत में फैला -यूपी में अगले तीन दिन एक्टिव रहेगा मानसून, इन इलाकों में जमकर होगी बारिश -रेलवे में 1.40 लाख लोगों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव -तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, अमेरिका ने किया हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान -एशिया कप 2022 में क्यों पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है भारत, राशिद लतीफ ने समझाया

सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. यह दावे फेक न्यूज को बढ़ावा देते हैं. इससे आम जनता के बीच भ्रामक संदेश का संचार होता है. इस बीच टेलीकॉम एथॉरिटी आफ इंडिया यानि ट्राई कंपनी का नाम लेकर एक ऐसा मैसेज सामने आया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद को बताया कि कोविड-19 महामारी के के कारण 4,345 बच्चों ने अपने परिजन खो दिए और इस मामले में अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र सबसे आगे रहा, जहां ऐसे बच्चों की संख्या 790 है. कोविड-19 संक्रमण के कारण अपने माता और पिता को गंवाने वाले बच्चों की संख्या के बारे में पूछे गए गए प्रश्न पर स्मृति ईरानी ने 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐसे बच्चों की कुल संख्या 4,345 है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पानी की क्वालिटी को लेकर कुछ आंकड़े बताए, जो चौंकाने वाले ही नहीं डराने वाले भी हैं.सरकार के मुताबिक हम जो पानी पी रहे हैं वो जहरीला है. उसने बताया कि देश के ज्यादातर राज्यों के ज्यादातर जिलों में भूजल में जहरीली धातुएं ज्यादा मात्रा में पाई गई हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जोहार साथियों,झारखण्ड मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार।झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर के कुल 452 पदों पर रिक्तियाँ निकाली गई है।न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक के आयु वाले वैसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो ,वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी।  अभियर्थियों का चयन कौशल जाँच परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।  चयनित व्यक्तियों का वेतनमान 25,500 रूपए से 81,100  रूपए निर्धारित किया गया है।आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रूपए निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभियार्थी दिनांक 11 अगस्त 2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।वेबसाइट है : www.jssc.nic.in . इस वेबसाइट के माध्यम से आप इस पद के सम्बंधित आधिकारिक सूचना भी प्राप्त कर सकते है। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।धन्यवाद !

- मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्यसमिति ने किसानों के लिए गन्‍ने का अब तक के सर्वाधिक लाभकारी मूल्‍य 305 रुपये प्रति क्विंटल की स्‍वीकृति दी। - लोकसभा ने केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय संशोधन विधेयक-2022 पारित किया। कई राज्‍यों में केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना का प्रावधान। - संसद ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 पारित किया। विधेयक में खिलाड़ियों, सहायक कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को मादक पदार्थों के उपयोग से रोकने का प्रावधान। - केन्‍द्र ने मजबूत अनुसंधान विकास व्‍यवस्‍था के लिए राज्‍य विश्‍वविद्यालय अनुसंधान उत्‍कृष्‍टता योजना का शुभारंभ किया। - सरकार ने कहा - देश में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच कोयला उत्‍पादन में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से श्रीमद् राजचन्‍द्र मिशन की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। - प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्‍ली के हेराल्‍ड हाउस में यंग इंडिया का कार्यालय सील किया। - अमरीका ने अल-जवाहिरी के मारे जाने के बाद अमरीका विरोधी हिंसा की आशंका के मद्दनेजर अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया। -बर्मिंघम में राष्‍ट्रमंडल खेलों में लवप्रीत सिंह ने पुरूषों की भारोतोलन स्‍पर्धा में 109 किलोग्राम वर्ग का कांस्‍य पदक जीता।

सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों में अधिकतर सूचनाएं फेक न्यूज की तरह सामने आ रही हैं. आजकल एक मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार @_DigitalIndia मोबाईल वाई-फाई नेटवर्क के तहत टॉवर लगा रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया जबकि 7.67 करोड़ लाभाथिर्यों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।