- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू में 33 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से कर्नाटक में तीव्र विकास को प्रोत्साहन मिला। - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - वित्त वर्ष 2022 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-यूपीआई के माध्यम से एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक का लेन-देन। नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन। - सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की। पंजीकरण जुलाई से शुरू होंगे। - निर्वाचन आयोग ने एक सौ ग्यारह और दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से हटाया। - चालू वित्त वर्ष के लिए पहली सॉवरन गोल्ड बॉंड स्कीम कल से शुरू। 24 जून तक बांड लिए जा सकेंगे। - आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। - योग को प्रोत्साहन देने में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा। - लद्दाख से भिक्खु संघसेना, उत्तराखंड से द डिवाइन लाइफ सोसायटी, ब्राजील से मार्कस विनिसियस रोजोरोड्रिक और ब्रिटेन से व्हील ऑफ योग को चुना गया। - न्यूजीलैंड ने आगामी 3 देशों के दौरों के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन समेत इन बड़े खिलाड़ियों को मिला आराम - पहली बार खेला जाएगा ICC U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप, 12 टीमों ने सीधे किया क्वालीफाई

स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में भारतीयों कंपनियों और लोगों का धन 2021 के दौरान 50 प्रतिशत बढ़कर 14 साल के उच्चस्तर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया है. इसमें भारत में स्विट्ज़रलैंड के बैंकों की शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा धन भी शामिल है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में जलवायु परिवर्तन तथा आपदाओं के कारण भारत में करीब 50 लाख लोगों को देश में ही अपना घर छोड़कर कहीं और विस्थापित होना पड़ा. ‘ग्लोबल ट्रेंड्स रिपोर्ट’ के अनुसार, पिछले साल हिंसा, मानवाधिकारों के हनन, खाद्य असुरक्षा, जलवायु संकट, यूक्रेन में युद्ध और अफ्रीका से अफगानिस्तान तक अन्य आपात स्थितियों के कारण वैश्विक स्तर पर 10 करोड़ लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया। कहा--आम लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है। - शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने कहा--अग्निपथ योजना को लागू करने का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल करना है। वायु सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा--बेंगलुरू-निडागट्टा सड़क खंड को छह लेन का बनाने का काम समय से पहले पूरा किया जा रहा है। - सरकार ने इस साल के अंत तक पूरे देश में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने का फैसला किया। - जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे वहां विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। - प्रधानमंत्री ने कल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलम्पियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारम्भ किया।

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। 21 हजार करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। -प्रधानमंत्री ने कहा - देश आज महिलाओं की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है और निर्णय ले रहा है। महिलाओं का तीव्र विकास और सशक्तिकरण 21वीं सदी में भारत के विकास के लिए समान रूप से महत्‍वपूर्ण हैं। -अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय, सशस्‍त्र पुलिस बल और असम राइफल्‍स की रिक्‍तियों में दस प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। -पोलियो टीकाकरण अभियान 2022 आज से 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा। -असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, प्रधानमंत्री ने हरसंभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया। -भारत और यूरोपीय संघ ने मुक्‍त व्‍यापार समझौते के लिए आठ वर्ष बाद बातचीत फिर से शुरू की। -अफगनिस्‍तान में काबुल में हुए दो विस्‍फोटों में दो लोगों की मौत और कई लोग गुरूद्वारे में फंसे हुए हैं। भारत ने स्थिति पर चिंता प्रकट की। कहा - स्थिति पर नजर रखे हुए है। -चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में जीता गोल्ड मेडल, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

प्रभावी प्रशासन पर विचार-विमर्श के बाद मुख्‍य सचिवों का तीन दिवसीय सम्‍मेलन धर्मशाला में सम्‍पन्‍न। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता की सराहना की। प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर; 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री रविवार को दिल्‍ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का भी शुभारंभ करेंगे। रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने अग्निपथ योजना को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं से, हिंसा न करने और रेलवे सम्‍पत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह जून के मध्‍य तक 45 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक। 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 23 जून को पेइचिंग में। बालिका पंचायत शुरू करने वाला गुजरात, देश का पहला राज्य बना। इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करेंसी में कुछ बड़ा बदलाव करने जा रही है. आरबीआई नोट पर छपी महात्मा गांधी की फोटो की जगह कुछ नोटों पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद और कवि रविंद्रनाथ टैगोर की तस्वीर लगाने की योजना बना रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है,अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी जमकर बरसेंगे बादल।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज समाप्‍त होगा। आसियान-भारतवार्ता संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर। शनिवार को 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकवाद समाप्‍त करने के लिए सुरक्षाबल मिलकर काम कर रहे हैं। जम्‍मू में आज महाराजा गुलाब सिंह के राज्‍याभिषेक समारोह की दो सौंवीं वर्षगांठ में शामिल होंगे। सरकार ने राजस्‍थान और नगालैण्‍ड के लिए राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत एक हजार 43 करोड़ रुपये की अतिरिक्‍त केंद्रीय सहायता को स्‍वीकृति दी। वस्‍तु और सेवा कर परिषद की 47वीं बैठक 28 और 29 जून को श्रीनगर में होगी। राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालय संस्‍थान दसवीं पास अग्निवीरों की आगे की शिक्षा के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना बना रहा है। इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एच.एस. प्रणय सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम राजकोट में।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा कि भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद ‘पबजी गेम’ नाबालिगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए कैसे उपलब्ध है? बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर 16 वर्षीय एक लड़के ने पांच जून को अपनी मां को गोली मार दी थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।