इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के एक अध्ययन से पता चला है कि पंजाब के छह जिलों में 2000 से 2018 के बीच 9,291 किसानों की आत्महत्या की. यह सर्वे संगरूर, बठिंडा, लुधियाना, मनसा, मोगा और बरनाला में हुआ। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में कोविड के बाद की वैश्विक स्थिति में ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों के बीच आपसी सहयोग बढाने पर बल दिया। -प्रधानमंत्री ने कहा - ईज ऑफ एक्‍सेस से प्रत्‍येक व्‍यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। नई दिल्‍ली में वाणिज्‍य भवन के उद्घाटन अवसर पर निर्यात पोर्टल का शुभारंभ किया। -केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने विशेषज्ञों के साथ कुछ राज्‍यों में कोविड मरीजों की संख्‍या बढने की समीक्षा की। -महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संकट जारी, शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी में विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में गए। -प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में एनडीए की राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। कहा- उनकी राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी का समाज के सभी वर्गों ने स्‍वागत किया। -लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न। -विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने रवांडा में चोगम विदेश मंत्रियों के उद्घाटन सत्र को सम्‍बोधित किया। कहा-चुनौतियों से निपटने के लिए इस समय समावेशी दृष्टिकोण आवश्‍यक है। -रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगलूरू में मध्‍य प्रदेश ने मुम्‍बई के साथ खेलते हुए दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर पहली पारी में एक विकेट पर 123 रन बनाये।

भारतीय सेना में चार वर्ष के लिए भर्ती की जाने वाली योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. सरकार द्वारा अग्निपथ के बारे में भ्रामक जानकारी के कारण युवाओं में शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं. अग्निपथ स्कीम को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत सारे भ्रामक अफवाहें फैल रही हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

संविदा आ​धारित सैन्य भर्ती से जुड़ी केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए वर्षों पुरानी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। जो संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- भारतीय डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था 2025 तक एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। ब्रिक्‍स व्‍यापार मंच को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया। - ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आज से शुरू होगा, प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे। - प्रधानमंत्री आज सुबह वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्‍य भवन का उद्घाटन करेंगे। - महाराष्‍ट्र में राजनीतिक‍ संकट गहराया। मुख्‍यमंत्री उद्वव ठाकरे ने कहा- अगर उनकी पार्टी के बागी विधायक चाहते हैं, तो वो मुख्‍यमंत्री और पार्टी अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा देने को तैयार। - अफगानिस्तान में आए उच्‍च तीव्रता के भूकंप में साढे नौ सौ से अधिक लोग मारे गए हैं और छह सौ से अधिक घायल। - भारत ने अफगानिस्‍तान के भूकंप पीडितों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा- संकट के समय हर संभव सहायता और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध। - असम में मौसम साफ होने के बाद ब्रह्मपुत्र घाटी में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार। लेकिन बराक घाटी में स्थिति अभी भी गंभीर। - एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया

दिल्ली महिला आयोग ने ‘इंडियन बैंक’ को नोटिस जारी करके उससे अपने इस दिशा-निर्देश को वापस लेने को कहा है, जिसके तहत तीन माह या उससे अधिक समय की गर्भवती महिलाओं को नौकरी के लिए अस्थायी रूप से अयोग्य करार दिया गया है. बैंक के इस कदम की विभिन्न संगठनों ने कड़ी आलोचना की है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 2019-20 के मुकाबले महामारी के पहले साल यानी 2020-21 में बेरोजगारी में गिरावट आई थी. 2019-20 में बेरोजगारी दर 4.8 थी जबकि 2020-21 में यह गिर कर 4.2 पर आ गई थी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस कल पूरे विश्‍व में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मैसूरू में हजारों लोगों के साथ योग समारोह का नेतृत्‍व किया। -प्रधामनंत्री ने कहा - योग केवल भारत के लिए नहीं बल्कि समूची मानवता के लिए है। -राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अग्निपथ योजना की सराहना की। कहा - अग्निपथ अपने आप में अकेली योजना नहीं। यह योजना भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने का प्रयास। -अग्निपथ योजना के अन्‍तर्गत वायुसेना में पहले बैच की भर्ती प्रक्रिया इस महीने की 24 तारीख से शुरू होगी। सेना और नौसेना में भर्ती प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से शुरू होगी। -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा सहयोग बढाने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ आज नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। -वरिष्‍ठ राजनयिक रूचिरा कम्‍बोज संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की अगली राजदूत और स्‍थायी प्रतिनिधि होगीं। -पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा राष्‍ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्‍मीदवार होंगे। -महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्वव ठाकरे ने मंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना के ग्रुप नेता पद से हटाया। -एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया।

आजकल सोशल मीडिया पर एक लेटर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल लेटर में यह दावा किया जा रहा है कि डिजिटल इंडिया के तहत सरकार ड्राइवर और चपरासी जैसे पदों के लिए नियुक्ति कर रही है. अगर आपको भी यह वायरल लेटर फॉरवर्ड किया गया है तो इस लेटर की सच्चाई जान लें। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बढ़ती बेरोजगारी को लेकर निरंतर आलोचनाओं की शिकार केन्द्र सरकार द्वारा अचानक अगले डेढ़ साल में दस लाख नई सरकारी भर्तियों का ऐलान भी सवालों के घेरे में आने से नहीं बच सका है. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत पांच सालों में साठ लाख नई नौकरियों का वादा किया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।