सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश आए दिन वायरल हो रहे हैं. इस बीच इन दिनों एक ऐसा संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स में डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए उसे अपना आईडी कार्ड लाना होगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

वर्ष 2021 में विश्व में भुखमरी की स्थिति में इजाफा हुआ और लगभग 2.3 अरब लोगों को भोजन सामग्री जुटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ऐसा उस यूक्रेन युद्ध से पहले हुआ जिसने अनाज, उर्वरक और ऊर्जा की लागत में वृद्धि की है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में सामने आई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

केन्‍द्र सरकार ने कहा - भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है। आर्थिक संकट के कारण द्वीप राष्ट्र में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका को इस स्थिति से उबारने के लिए भारत ने इस वर्ष 3 अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर से अधिक की अभू‍तपूर्व सहायता दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के सूरत में प्राकृतिक खेती सम्मेलन को संबोधित किया; धरती माता की सेवा और मिट्टी की गुणवत्ता की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आज से पूरे देश में 200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित; लापता लोगों की तलाश जारी। महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 76 लोगों की मौत। तेलंगाना सरकार ने तेज बारिश को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में आज से तीन दिन के अवकाश की घोषणा की। और टी-20 वर्ल्ड कप के प्रोमो में छाए ऋषभ पंत:

श्रीलंका में राजनीतिक संकट गहराया, राष्‍ट्रव्‍यापी प्रदर्शनों के बीच सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री विक्रम सिंघे ने त्‍यागपत्र की घोषणा की। राष्‍ट्रपति गोताबाया राजपक्ष से पद छोडने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी उनके सरकारी आवास में घुसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत में प्राकृतिक खेती पर सम्‍मेलन को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्‍थान के जयपुर में उत्‍तरी आंचलिक परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता की। केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने कहा - पंचायती राज संस्‍थाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्‍याण कार्यक्रमों की अनिवार्य संदेशवाहक। जम्‍मू-कश्‍मीर में श्री अमरनाथ जी गुफा के पास बादल फटने के बाद राहत कार्य जारी। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्‍मान में देशभर में कल राष्‍ट्रीय ध्‍वज झुका रहा। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं दीं। अब खबर खेल जगत से ... इंग्लैंड पर बड़ी जीत के साथ T20 सीरीज पर भारत ने किया कब्जा, रवींद्र जडेजा ने जड़े 46 रन

- राष्ट्र ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया। सरकार ने एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है। - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में पहले 'अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान' को संबोधित किया। - केन्‍द्र सरकार ने अग्रणी खाद्य तेल संगठनों को खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्‍यों में तत्‍काल 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का निर्देश दिया। - रक्षा मंत्रालय सोमवार को जेननेक्स्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यक्रम में रक्षा क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में किए गए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता को प्रदर्शित करेगा। - प्रवर्तन निदेशालय ने एमनेस्टी इंडिया इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया। लगभग बासठ करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। - प्रधानमंत्री 31 जुलाई को आकाशवाणी से 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। - खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, राष्ट्रीय कल्याण और पेंशन की संशोधित योजना की शुरुआत की। - फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ... डेढ़ साल बाद शतक जड़कर विराट कोहली को पीछे छोड़ा .

देश में बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई. पिछले महीने विशेषकर कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है. आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार, जून महीने में रोजगार में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 50 साल से अधिक की उम्र पार कर चुके सरकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट देने के लिए फिर से तैयारी शुरू कर दी है. सभी विभागों को 31 जुलाई तक ऐसे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग का काम पूरा करने को कहा गया है. 31 मार्च, 2022 तक जिन कर्मचारियों की उम्र 50 साल पूरी हो रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - विश्वविद्यालय और महाविद्यालय केवल डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि देश को आगे ले जाने वाले मानव संसाधन तैयार करें। उन्‍होंने वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम नई दिल्‍ली में पहले अरूण जेटली स्‍मारक व्‍याख्‍यान में भाग लेंगे। - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने त्याग पत्र दिया। नया नेता चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे। - कैपटिव और वाणिज्यिक कोयला खंड का उत्‍पादन इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उनासी प्रतिशत बढकर दो करोड 77 लाख टन हुआ। - सरकार ने कहा - भारत इस वर्ष दिसम्‍बर से जी-20 देशों की अध्‍यक्षता संभालेगा। - नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत जी-20 के नये शेरपा होंगे। - भारत वर्ष 2022 से 2026 के लिए सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को के 2003 सम्मेलन की अंतर सरकारी समिति का सदस्य चुना गया। - ट्यूनीशिया की औंस जब्‍योर जर्मनी की तातजाना मारिया को हराकर विंबलडन टेनिस महिला सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचीं। - पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में। - कैंडी में भारतीय महिला टीम ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में आधार कार्ड की अनिवार्यता ने बच्चों के भोजन पर संकट पैदा कर दिया है. आंगनवाड़ी केन्द्रों का कहना है कि बच्चों को इस बार भोजन दे दिया गया है पर अब आगे उन्हें पोषण आहार प्राप्त करने से पहले अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. यह मई से एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।