प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीने भारत,इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूहके पहले आई टू यू टू शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया। समूह के देश जल, ऊर्जा, पर्यावरण, अंतरिक्ष और स्‍वास्‍थ्‍यके क्षेत्र में निवेश बढाएंगे। आईटूयूटू ने अपनी पहली बैठक में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर दिया है। संयुक्‍त बयान में कहा गया है कि दीर्घावधि और विविध प्रकार के खाद्यान्न सुरक्षा, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति और प्रबंधन में नवाचार पर विचार-विमर्श। सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रोंपर सभी 18 से 59 वर्ष के पात्र लोगों को नि:शुल्क एहतियातीटीके लागने के लिए 75 दिवसीय कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव आज से शुरू होगा। केन्‍द्र सरकार ने मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। केन्‍द्र ने वस्‍त्र के क्षेत्र में कर राहत मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। सरकार ने कहा - भारत, श्रीलंका की जनता की समृद्धि और प्रगति के लिए लोकतंत्र और संवैधानिक दायरे में काम करेगा। साइना नेहवाल, पीवी सिंधुऔर एच एस प्रणॉय सिंगापुर ओपन बेडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। लॉर्ड्स में भारत के साथ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड की खराब शुरूआत, आधी टीम पवेलियन लौटी।

कोरोना के बूस्टर डोज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। 15 जुलाई से 18 साल के ऊपर वालों को फ्री में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। ये फ्री बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिन तक लगाया जाएगा। आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत ये सुविधा दी जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ की आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़े डरा रही है. बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 20,139 नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ भारत में कोविड 19 (Covid 19 in India) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गयी है. वहीं कोरोना से 38 मरीजों की जान चली गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

-मंत्रिमंडल ने सम्‍पर्क सुविधा बढाने के लिए गुजरात और राजस्‍थान में तरंगा हिल अम्‍बाजी आबू रोड नई रेल लाइन को स्‍वीकृति दी। -केन्‍द्र सरकार 15 जुलाई से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज निशुल्‍क उपलब्‍ध करायेगी। -रक्षा मंत्रालय ने 2025 तक एक लाख 75 हजार करोड रुपये के रक्षा उत्‍पादन का लक्ष्‍य तय किया। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आई-2यू-2 नेताओं के प्रथम वर्चुअल शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। -संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक होगी। -भारतीय वैज्ञानिकों ने सॉर्स कोव-2 को निष्क्रिय करने के लिए नई प्रणाली विकसित की। -वायु गुणवत्‍ता प्रबन्‍धन आयोग ने दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए व्‍यापक नीति तैयार की। -श्रीलंका में आपातकाल लागू करने के कार्यकारी राष्‍ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे के फैसले के बीच विरोध-प्रदर्शन तेज। -खेलों में ओवल में पहले मैच में इंग्‍लैंड पर शानदार जीत के बाद भारत पुरूष आईसीसी एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा।

देश में एक दिन की कमी के बाद फिर से कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को 16,107 नए केस दर्ज किए गए हैं। पिछले दिन की तुलना में 5,392 केस अधिक मिले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 घंटों में 17 से बढ़कर 45 हो गई है।देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 130,589 हो गई है। सोमवार को इसका आंकड़ा 1,30,456 था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, जिसके भ्रम जाल में आम जनता फंस रही है. हाल ही में एक वायरल मैसेज (Viral Message) में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवा ली है उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधान सभा के शताब्दी समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों से राष्ट्रहित में एकजुट होने का आह्वान किया। - प्रधानमंत्री ने देवघर में बुनियादी ढांचे के विकास और सम्‍पर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया। - प्रधानमंत्री बृहस्‍पतिवार को भारत, इजरायल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के पहले शिखर सम्‍मेलन में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगे। - गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्‍यवस्‍था में से एक है। - सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। - शिक्षामंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान राष्‍ट्रीय संस्‍थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत राष्‍ट्रीय रैंकिंग 2022 शुक्रवार को जारी करेंगे। - 48 साल बाद टीम इंडिया ने रचा इतिहास:पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह ने झटके 6 विकेट; रोहित-धवन बल्ले से चमके

केंद्र सरकार द्वारा जंगलों को काटने के संबंध में नए नियम अधिसूचित किए गए हैं, जो निजी डेवलपर्स को बिना वनवासियों की सहमति लिए जंगल काटने की अनुमति देते हैं. यह एक ऐसा बदलाव है, जो वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करता है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बीते 28 जून को 2003 में लाए गए वन संरक्षण अधिनियम की जगह वन संरक्षण अधिनियम 2022 को अधिसूचित किया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

डायरिया संबंधी बीमारियां एक ऐसा खतरा हैं जो हर साल लाखों बच्चों की जान ले लेती हैं। यदि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो इसकी वजह से 2019 में 3.7 लाख बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ा था। इतना ही नहीं डायरिया पांच वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों की मौत का यह दूसरा सबसे बड़ा कारण है। शोध के मुताबिक छह महीने तक सूखे का सामना करने से डायरिया का खतरा 5 फीसदी तक बढ़ जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा रक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा जैसे प्रौद्योगिकियों समावेश समय की आवश्यकता। 75 नव-विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्पादों का शुभारंभ किया। देश का पहला एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे अगले साल शुरू हो जाएगा। उच्‍चतम न्‍यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को शिवसेना के सदस्यों पर अयोग्यता कार्यवाही को स्‍थगित रखने का निर्देश दिया। जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया। परमेश्वरन अय्यर ने नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने प्रसार भारती के नए प्रतीक चिन्‍ह का अनावरण किया। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और पूरा मंत्रिमंडल नई सरकार के गठन के लिए इस्‍तीफा देगा। भारत Vs इंग्लैंड पहला ODI आज:विराट के खेलने पर सस्पेंस, 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका