दरौली विधानसभा क्षेत्र के दरौली गांव में माननीय न्यायालय प्रथम मुंसिफ सिवान के पारित आदेश संख्या 120/ 22 के आलोक में स्थानीय सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, पीएसआई संजीत कुमार और न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल कोर्ट सिवान के नाजीर जयकिशोर शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को विवादित जमीन की विधिवत् पैमाइश कराई गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दारौंदा थाने की टीम ने कमसड़ा गांव में छापेमारी कर दहेज प्रताड़ना के आरोपित सुदामा साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सूत्रों ने बताया किथानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि दहेज प्रताड़ना मामले में सुदामा साह काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान-आंदर मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति गंभीर रूप से विख्यात हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिवान अंदर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति की पहचान सरिया के व्यक्ति के रूप में हुई है वह स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया

सिवान वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी। इसका समापन 22 फरवरी को होगा। परीक्षा दोनों पालियों में होगी। हालांकि प्रथम पाली में जिस विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में भी उसी विषय की परीक्षा होगी। लेकिन दोनों पालियो का प्रश्न पत्र बदल जायेंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 14 फरवरी मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा होगी। 15 फरवरी को विज्ञान, 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 18 व 19 फरवरी को परीक्षा नहीं होगी। जबकि 20 फरवरी को मातृभाषा हिंदी ,बंगला ,उर्दू और मैथली विषय की परीक्षा होगी। 21 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। 22 फरवरी को ऐच्छिक विषय यानी उच्च गणित ,वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, अरबी, मैथली, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य एवं संगीत विषय की परीक्षा होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आने से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में हरी सब्जियों के दामों में 30 से 40 परसेंट की गिरावट देखने को मिल रहा है जहां हरी सब्जियों के दामों में गिरावट आने से उपभोक्ताओं की राहत मिली है वहीं दुकानदारों की बिक्री बढ़ गई है इस संबंध में दुकानदारों का कहना है कि हरीसब्जियों के दामों में गिरावट आ गई है जिसे उनकी बिक्री बढ़ गई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जीरो वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी विटामिन ए खेसरा किटी का दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग डेढ़ दर्जन केकड़ी में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी समेत और रोग प्रतिरोधक क्षमता की टीका दी गई वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि बच्चों को समय समय पर टीकाकरण कराते रहना चाहिए जिसे बच्चे स्वस्थ रखते हैं तथा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

सिवान: दरौली : दत्तात्रेय धाम रुद्रपुर के महंत स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज रुद्रपुर से दरौली पहुंचे जहां दरौली प्रखंड के विश्वनिया गांव पहुंचकर श्रीराम वाहिनी के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह से मुलाकात किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नवीन कुमार ने स्वामी जी महाराज का चरण अभिनंदन कर कुशलक्षेम जाना। जिसके बाद स्वामी जी महाराज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई पहुंचे हैं। और राजेंद्र बाबू के पैतृक घर और स्मृतियों का दर्शन किया। जिसके बाद स्वामी जी ने राजेंद्र बाबू के जीवन की जानकारी ली।

दरौदा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई इस संबंध में इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शूगर सहित कई जांच की गई जांच उपरांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी का देसी शराब बरामद किया गया मंच मारी की भनक लगते ही तुम देवी के लाभ उठाकर धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा वही इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रकौली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर चमारी की गई थी की गई थी जहां पर लीटर देसी शराब बरामद किया गया है

दरौंदा, प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत कचरा प्रबंधन के लिए पहले चरण में चयनित हैं। एक पंचायत में कचरा प्रबंधन का काम शुरू भी हो गया है। पहले चरण में करसौत व जलालपुर पंचायत का चयन किया गया। जलालपुर पंचायत में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम शुरू हो गया । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।