*हसनपुरा प्रखंड में माधुरी निदान केंद्र एवं अन्वी इंटरप्राइजेज के द्वारा छात्राओं को स्कूल एवं कोचिंग में जाकर कैनफ्लाई सेनेटरी नैपकिन इंडस्ट्रीज पैड वितरण किये गए। ग्लोरियस हाईटेक स्कूल एवं कोचिंग सेंटर,महावीर गोस्वामी गर्ल्स हाई स्कूल एवं अन्य स्कूल में सेनेटरी पैड्स का वितरण कर छात्राओं को जागरूकता अभियान चलाया गया।इस मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल के तरीके पर चार्ट्स बनाकर छात्राओं ने अपना सहयोग दिया।इस मौके पर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ अनीता चौरसिया एवं डॉ पंकज कुमार ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। उन्होंने छात्राओं को इन समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान खान पान का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ साथ फाउंडेशन की कार्यकर्ता प्रीति कुमारी,तबस्सुम खातून एवं पूजा कुमारी ने बताया कि हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा।रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है। इस मौके पर फाउन्डेशन अध्यक्ष अनिता चौरसिया ,संतोष कुमार, नवनीत कुमार ,शैलेश कुमार आदि ने मौजूद रहकर छात्राओं को जागरूक किया ।

आंदर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला तो किसानों के चेहरे खिल उठे। झमाझम बारिश होने के साथ ही किसान खेतों में धान की बुवाई करने पहुंच गए। वही लोगों को भी प्रचंड गर्मी से राहत मिली। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में कई सप्ताह से बारिश नहीं होने से खेतों में दरार पड़ गए थे और किसान को अपनी फसल बर्बाद होने का चिंता सता रहा था। वहीं गुरुवार हुई झमाझम बारिश से थोड़ी बहुत किसानों को राहत मिली है।वही ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भी गिरावट आ गई

हसनपुरा समय के साथ पदाधिकारियों के तबादले के सिलसिला लगा रहता है।मगर कुछ यादे बाकी रह जाती है।सेवा के साथ स्थानांतरण लगा रहता है।इस बीच हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के करबला मोड़ के समीप बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में सीडीपीओ,महिला पर्यवेक्षक व डेटा इंट्री ऑपरेटर का विदाई सह स्वागत समारोह बुधवार को आयोजित की गई।इस दौरान नव पदस्थापित अधिकारियों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात विदा होने वाले सीडीपीओ संजीव प्रियदर्शी, महिला पर्यवेक्षक फिरदौस फातिमा,माधुरी कुमारी व डेटा इंट्री ऑपरेटर संतोष कुमार सिंह को नवपदस्थापित सीडीपीओ उषा देवी ने फूलमाला पहनाकर,अंगवस्त्र सहीत अन्य पारितोषिक देकर सम्मानित किया।साथ ही नए महिला पर्यवेक्षक के रूप में पुष्पा देवी,निर्मला देवी,पिंकी कुमारी व डेटा इंट्री ऑपरेटर चट्टान सिंह ने पदभार ग्रहण किया।मौके पर बीसी विवेकानंद दास,बीपीए नीरज कुशवाहा,मुसाफिर दास,शम्भू जी,नवीन कुमार व दिलीप सिंह आदि सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हसनपुरा एमएच नगर थाने के महुअल महाल में रुपये के लेन - देन व मारपीट के मामले में हथियार लहराने वाले युवक का वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । जिसने भी वीडियो को देखा वह अचंभित रह गया । हालांकि , बाद में जब पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया तो पुलिस के अनुसार हथियार महज खिलौना निकला । वहीं घटना में पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है । जिसमें मारपीट करने व 40 हजार रुपये लेने के मामला बताया गया है । आवेदन मोहन प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार ने दिया गया है । जिसमें बताया है कि सोमवार को एक बजे दिन में अपने घर में था । इसी बीच सुरेश पांडेय का पुत्र भूषण पांडेय घर में घुस गया । जहां 40 हजार रुपये ले लिया । इसको देख उसके दादा बबन साह ने घर से निकलते देख पूछताछ की तो उनके साथ मारपीट की । इसको देख हम बचाने आये तो उक्त व्यक्ति ने हमपर तलवार से हमला कर घायल कर दिया ।

हसनपुरा । बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति बनती जा रही है । प्रखंड अंतर्गत दर्जनों नलकूप बेकार हो गए हैं । इससे सिचाई नहीं हो पा रही है । रजनपुरा पंचायत के तीनों लिफ्ट एलिगेशन बोरिंग चालू नहीं होने से नाराज दर्जनों किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । समाजसेवी किसान शारदा रमण द्विवेदी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है । किसानों का कहना है कि अगर नलकूप चालू रहता तो किसान अपनी खेती कर सकते थे । वहीं समाजसेवी शारदा रमण द्विवेदी ने बताया कि इसके पहले एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी को व दूसरी प्रतिलिपि कार्यालय अभियंता नलकूप एवं लिफ्ट एलिगेशन सीवान को दिया जा चुका है । इसमें दर्जनों किसानों द्वारा बन्द पड़े लिफ्ट एलिगेशन नलकूप की समस्या से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । उनका कहना है कि दाहा नदी के किनारे यह तीनों नलकूप लगे हैं और जो कि अभी -

हसनपुरा । बुनियादी साक्षरता एवं संस्थाज्ञान ( एफएलएन ) कार्यक्रम अंतर्गत संकुल रेडिनेस मॉड्यूल चहक के प्रशिक्षको को संकुलवार चयनियत कर सूची को जिला मुख्यालय को भेजा गया है । जो कि जिला मुख्यालय के डायट में 26 से 30 जुलाई तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर संकुलवार स्कूलों के शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण देंगे । इसके लिए प्रखंड स्तर से सात संकुलों से चौदह प्रतिभागियों को चयनित किया गया है । हसनपुरा संकुल से अमरनाथ पाठक , श्यामदेव यादव , सहुली संकुल से तेजनाथ पाठक , अनिरुद्ध राम , रजनपुरा संकुल से कन्हैया सिंह , विजय कुमार , महुअल महाल संकुल से हरेंद्र शर्मा , रामशंकर यादव , लहेजी संकुल से अजित कुमार , रामाकांत सिंह , धनवती दारोगानगर संकुल से विवेकानंद पांडेय , कमलेश कुमार राम , विश्वम्भरपुर संकुल से सुमिता कुमारी , राहुल कुमार शामिल है । ये प्रशिक्षण वर्ग एक से पांच तक के बच्चों में बुनियादी शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाने वाला है ।

हसनपुरा।एमएच नगर थानाक्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर में बुधवार को धान के खेत मे गाय चले जाने के कारण गांव के ही लोगो ने एक वृद्ध व्यक्ति को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया।घायल वृद्ध की पहचान एमएच नगर थानाक्षेत्र के गुरुजवा जलालपुर निवासी पलट महतो के रूप में हुई।इस बाबत घायल पलट महतो ने बताया कि मेरी गाय सुभाष महतो के धान के खेत मे चली गई थी इस बात को लेकर सुभाष महतो व उसका बेटा मुझे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

दरौंदा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्लोरी सरसर गांव के समीप सोमवार की दोपहर 3:30 बजे तेज रफ्तार से आ रही ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में घायलों की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रामा छपरा गांव निवासी मंटू सिंह की 24 वर्षीय पत्नी बेबी देवी,अशोक सिंह की 55 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी तथा अशोक सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर थावे मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ऑटो से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां रघुवीर सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में पीड़िता की मां कुसुम देवी ने बताया कि आज से पिछले 10 रोज़ पहले मेरे बेटे मंटू की शादी संपन्न हुई थी। शादी समाप्त होने के बाद बहू और को लेकर गोपालगंज स्थित थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए हुए थे। छोटा बेटा बाइक चला रहा था। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। घटना घटित होने के बाद जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को हुई चीख-पुकार मच गया। बड़ादेव की बहू बेबी देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि छोटे पुत्र रघुवीर सिंह भी गंभीर रूप से घायल है। कोई घटना के बाद पीड़ित की मां कुसुम देवी को भी हल्की जख्मी आई है। इधर घटना की जानकारी के बाद पीड़ित परिजन आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल खबर लिया। फिलहाल सभी का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि घटना के बाद ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर फरार हो गया।

सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के पीपरपाति निवासी सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी अशोक दुबे हत्याकांड मामले गवाही देने गए तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगो में उमेश तिवारी,बैज तिवारी तथा टेकनिया गांव निवासी मंटू मिश्रा है। वही गवाहों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि टेकनिया के समीप 25 जून को पूर्व मुखिया प्रत्याशी अशोक दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।