दरौली विधानसभा क्षेत्र के ममउर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बेचने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार दोनों धंधेबाज पिता और पुत्र हैं। जो पिछले कई वर्षों से शराब तस्करी में संलिप्त हैं। गिरफ्तार तस्कर ममऊर गांव निवासी नन्हे यादव व मैनेजर यादव है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विधायक अवध बिहारी चौधरी के पहली बार बिहार विधानसभा अध्यक्ष बनने पर दरौली विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के नेताओं ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि दरौली विधायक सत्यदेव राम, राजद जिला अध्यक्ष परमात्मा राम सहित कई छोटे-बड़े नेताओं ने उनसे उनके सिवान स्थित आवास पर मुलाकात कर बधाई दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दराैली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को प्रखंडों में मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रखंड के बीआरसी भवन में स्थित दो मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। कुल 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में थाना परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में एएसआई मो. रसीद का विदाई बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस दौरान एएसआई मो.रसीद के कार्यों के प्रति चर्चा कर उनकी 15 महीने के कार्यकाल की प्रसंशा की गई और उन्हें भावभीनी विदाई किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम विदाई कार्यक्रम में एएसआई विनोद कुमार ने अंगवस्त्र के साथ फूल की माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। थानाप्रभारी रितेश कुमार मंडल ने बुके दिया साथ ही वन्दना कुमारी ने एएसआई मो. रसीद को उपहार देकर विदाई किया। वही उपस्थित सभी ने बारी-बारी से उन्हें फूल की माला पहनाई साथ ही बुके व उपहार भी सौंपा गया।
सिवान: दरौली ई- किसान भवन के सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि ससमय उचित दर पर किसानों को खाद और बीज उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि कृषि पदाधिकारी की नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख ने कहा की सभी किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही सभी खुदरा दुकानदारों को निर्धारित दर पर यूरिया व अन्य खाद बीज उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की गई।
सिवान: दरौली थाना की पुलिस ने अमरपुर गांव में शराब पीकर शराब हंगामा करते दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबियों की पहचान केवटलिया निवासी प्रीतम राम एवं अमरपुर निवासी रामनाथ के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिलने पर दोनो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा शराबी को जांच करवाकर जेल भेज दिया गया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के बरपलिया गांव में सोमवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में अलग-अलग गांव से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं मटकी फोड़ कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बता दें कि काफी ऊंचाई पर रस्सी के सहारे मटकी बांधकर पूरी तरह से सजा दिया गया था।और युवा एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर मटकी फोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवा पानी के फुहारे भी उन लोगों पर बरसा रहे थे। जो की एक मनमोहक दृश्य बना रहा। हालांकि काफी कोशिश के बाद कुछ प्रतिभागियों ने मटकी फोड़ा जिसके बाद गांव के लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी बाजार स्थित पूजा मोबाइल दुकान से चोरी मामले में पुलिस चार संधिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विदित हो कि गुठनी चौराहा स्थित दुकानदार बृजानंद यादव के मोबाइल दुकान से 10 मोबाइल, चार्जर, इयर फोन, बैट्री और मोबाइल से संबंधित सामानों का चोरी करने का आरोप लगाया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी की वारदात के बाद आरोपी मोबाइल और समान दूसरे जगह बेचने के फिराक में हैं। पुलिस ने एक टीम बना कर चार युवकों को हिरासत में ले लिया। जिसमे करदासपुर निवासी कमलेश यादव, नितेश कुमार यादव, निखिल यादव और राजन यादव को चोरी के मोबाइल के साथ पुलिस ने गुठनी बाजार से हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया की हिरासत में लिए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की सत्यता सामने आने पर पुलिस आगे की कारवाई करने में जुट जाएगी। वही घटना के पर्दाफाश होने से लोगों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का व्रत रखा। महिलाओं ने देर रात को ही मीठा, फल खाकर और पानी का सेवन कर व्रत का शुभारंभ किया। मंगलवार को पूरे दिन निराजल व्रत रहने के बाद महिलाओं ने शाम को पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान व्रती महिलाओं ने निर्जला व्रत का पालन कर मिट्टी के गणेश कार्तिक भगवान शिव और पार्वती का स्वरूप बनाया तथा घर में पूजा करने के बाद मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया। वहीं विद्वानों के द्वारा कथा का श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गुठनी ई किसान भवन के सभागार में मंगलवार की दोपहर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन के लिए बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छोटे बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन करना है जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के तहत बच्चों, किशोरों व किशोरियों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं की देख रेख पठन-पाठन समेत सभी कार्यों पर समिति अपनी नजर रखेगी। बाल संरक्षण समिति के सदस्य व आदिथि संस्था के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि बाल संरक्षण समिति का गठन प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख होंगे और सभी जनप्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाएगा। जिसमे पंचायत स्तर पर समिति के अध्यक्ष मुखिया होंगे और सभी वार्ड सदस्य, सरपंच, आंगनबाड़ी सेविका व कुछ ग्रामीण भी सदस्य होंगे। वार्ड स्तरीय समिति में अध्यक्ष वार्ड सदस्य होंगे तथा वैसे ग्रामीण जिनके बच्चे आंगनबाड़ी में पढ़ते हैं उन्हें सदस्य बनाया जाएगा। वार्ड स्तरीय समिति वार्ड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों, बच्चों, किशोरों के लिए चल रहे योजनाओं को ठीक प्रकार से संचालन करने में सहयोग करेंगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।