बिहार राज्य के सारण जिला के परसा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता विकास कुमार ने बताया कि परसा प्रखंड के लगभग एक दर्जन स्कूलों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम आंशिक रूप से भवन और कमरों की स्थिति जर्जर है। कहीं- कहीं कमरा इतना ख़राब है कि वह कूड़ादान बना हुआ है। परसा बाजार के मुख्य चौक स्थित आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा का भवन बहुत साल पुराना है। ब्रिटिश काल में बनी यह इमारत अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। भवन की छत पर कई झाड़ और पौधे उगाए गए हैं। बार-बार विभागीय पत्राचार के बावजूद, भवन निर्माण विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली और इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। जिसका खामियाजा स्कूल के प्रधान,बच्चों और शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।