बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता ने बताया कि सोनपुर मे 25 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित हरि हरात्मक महायज्ञ में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देने वाले लगभग 200 लोगो को सम्मानित करने के लिए हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से रविवार के देर शाम को हरिहरनाथ मंदिर परिसर के यात्रि निवास मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र मानपुरी संपादित हरिहरात्मक यज्ञ से संबंधित पत्रिका का लोकार्पण के साथ साथ यज्ञ मे होने वाले खर्च एवं आमद प्रस्तुत किया गया। जिसमें बैंक कर्मी मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस यज्ञ में कुल प्राप्त राशि 53 लाख 27 हजार 866/--जब कि खर्च 53लाख 36हजार 063/-हुआ है । समारोह को जगद्गुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य श्रीगुप्तेश्वर जी महाराज, लोक सेवा आश्रम के ब्यवस्थापक संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ,आचार्य चंद्र प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित समारोह का उद्घाटन किया । जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने कहा कि हरि हरात्मक महायज्ञ जो हुआ बहुत ही अच्छा हुआ है।यज्ञ से प्रदूषित वातावरण नष्ट होती है और मानव मन जो विचलित होती है वह विचलित नही होती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।