सोनपुर एसपीएस सेमनरी स्कूल में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन जन संवाद कार्यक्रम में छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के एसपीएस सेमिनरी स्कूल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चा सिंह के नेतृत्व में 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनपुर बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार व प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार आनंद ेरहे । शिक्षा विभाग द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी बीडीओ ने उपलब्ध करायी । बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजना मुख्यमंत्रीबालक-बालिका साईकिल योजना, किशोरी स्वास्थ्था योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, छात्रवृति योजना, प्री तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना तथा स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। सरकार की अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं उद्योग विभाग आदि की फ्लैगशीप योजनाओं की भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में अमरनाथ ओझा , राकेश कुमार मुकेश कुमार राजेश शुभांगी अजय कुमार अजीत सिंह मनोज कुमार,स्नेहलता सहित अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी व उनके अभिवावक उपस्थित रहे ।