खट्टी-मीठी यादों के साथ आज सरकारी स्तर पर संपन्न हो जाएगा सोनपुर का मेला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह सारण के प्रभारी सुमित कुमार सिंह करेंगे मेला का समापन सोनपुर । जिस तामझाम और धूमधाम से मेले का शुभारंभ किया गया था ठीक उसी अंदाज और उत्सवी माहौल में अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का सरकारी स्तर पर 32 दिन चलने के बाद समापन हो जाएगा। समापन कार्यक्रम संध्या 4.30 बजे से होगा जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह सारण जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सरकारी स्तर पर मेला का समापन करेंगे । इस समापन कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय तथा श्रम मंत्री सुरेन्द्र राम के अलावे अन्य मंत्री ,पर्यटन विभाग के पदाधिकारी समेत जिले के सांसद व विधायक सहित अनेक वरीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए सारण डीएम अमन समीर ने सोमवार के शाम बताया कि इसके पहले मेला कैंप में 20 सूत्री की बैठक 1:30 बजे दिन में आयोजित की जायेगी । मेला का समापन 4:30 बजे से आयोजित हुआ । मेले का समापन कार्यक्रम के पूर्व मेला समापन समारोह के अवसर पर मेले में उत्कृष्ट सरकारी एवं गैर सरकारी प्रदर्शनियों तथा मेले के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। मेले का तो सरकारी स्तर पर समापन हो जाएगा लेकिन मेलार्थियों की भीड़ काफी बढ़ी हुई है । इस 32 दिन तक चलने वाली मेले में करीब 1 करोड लोग राज्य व राज्य से बाहर से आए और मेले में गजब उमंग और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है । मेले में भीड़ प्रतिदिन बढ़ रही है कि लोगों को एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ रहे हैं ।