सोनपुर महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर 2023 से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक मनाया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के दौरान रविवार को स्वच्छता के लिए श्रमदान का आयोजन पूरे देश में किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं अन्य अधिकारियों ने सोनपुर रेलवे स्टेशन सहित पर स्वयं श्रमदान कर रेल यात्रियों व कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश दिया । वही रेलवे सुरक्षा बल सोनपुर के द्वारा सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल सोनपुर अजय कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल द्वारा भी सोनपुर रेल के सामुदायिक भवन, रेलवे कॉलोनी एवं रिजर्व लाइन बैरक की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया । इस श्रमदान हेतु स्वच्छता अभियान में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लगभग 55 अधिकारी व जवानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रूपेश कुमार, यात्री सुरक्षा निरीक्षक प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा,क्राइम सेल निरीक्षक प्रभारी मोहम्मद आलम अंसारी, रिजर्व कंपनी निरीक्षक प्रभारी भरत प्रसाद, क्वार्टर मास्टर सेल निरीक्षक प्रभारी रविंद्र यादव, रेलवे सुरक्षा विशेष बल कंपनी कमांडर राधेश्याम यादव एवं अन्य अधिकारी व जवानों ने इस श्रमदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया । जबकि नगर पंचायत कार्यालय सोनपुर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी वार्ड मे क्लीनिंग ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन संबंधित वार्ड पार्षद के नेतृत्व किया गया, । नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा नगर अध्यक्ष अजय साह के अध्यक्षता मे बस्तियों में साफ-सफाई किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ० रामानुज प्रसाद, एवं डीसीएलआर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, जेई मनोरंजन कुमार सहित वार्ड पार्षद एवं गणमान्य लोग इस साफ- सफाई कार्यक्रम मे उपस्थित हुए, साथ इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली, एवं सभी सफाई मित्र का स्वास्थ्य जाँच का भी आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें