बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षी कुमारी बताती हैं कि सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में आशा कार्यकर्ता अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में बीते 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई है। आशा कार्यकर्ता अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार अपने बैनर के साथ बैठी हुई हैं। जिससे आपातकाल व प्रसव छोड़ लगभग सभी सेवाएं बाधित कर दी है । जिस कारण चिकित्सा व्यवस्था चरमरा सी गई है। अनुमंडल क्षेत्र के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बिना चिकित्सा सुविधा लिए ही वापस जाना पड़ रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।