बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षी कुमारी बताती हैं कि सोनपुर अनुमंडल अस्पताल क्षेत्र के सभी आशा, आशा फैसिलिटेटर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स 12 जुलाई से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं । अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के मुख्य गेट पर बैठकर सभी कार्य को बाधित करते हुए आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों पर डटी हुई है। इस दौरान धरना देकर अपनी मांगो के समर्थन में मंगलवार को भी जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्य द्वार पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं सिर्फ इमरजेंसी व डिलीवरी महिलाओं को मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करने दे रही है । धरना प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को इलाज करने के लिए डॉक्टर से नहीं मिलने दे रही है जिसके कारण से अन्य बीमारी से संबंधित मरीजो व अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।