आंदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ और सीओ की अध्यक्षता में सोमवार को बाढ़ और सूखार को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के कई मुद्दों पर प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा चर्चा की। बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पतार के रकौली स्थित सरयु नदी बांध की मरम्मत आवश्यक है जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की समस्या नहीं झेलनी पड़े इसके साथ ही उन्होंने सदलपुर से कांधपकड़ झरही नदी के बांध पर पुलिया और गेट निर्माण करने का प्रस्ताव तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकारी नलकूप को दुरुस्त कराकर वहां तक बिजली की आपूर्ति शत-प्रतिशत सुचारू रूप से करने का भी सुझाव दिया। ताकि प्रखंड के किसान सुखार की समस्या नहीं झेले और पटवन के लिए उन्हें पानी मुहैया हो सके। इस बैठक में BDO कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, सीआई रामप्रवेश साहू, प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, दिलीप चौहान, दीनानाथ राम, मुखिया राजू साह, सतीश चंद्र गुप्ता, अमरनाथ राम के साथ अन्य उपस्थित रहे।