सिवान: गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को तेजी से मुहैया कराने की दिशा में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का किया गया वितरण। बता दे दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वकील सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार और प्रखंड अनुसार एवं मूल्यांकन सहायक शशी रंजन के मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के 170 आशा कार्यकर्ता एवं 10 आशा फैसिलिटेटरो को सैमसंग का स्मार्टफोन वितरित किया गया। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं और नवजातों के टीकाकरण का डाटा डायरी में लिखकर रखना पड़ता था। परंतु अब स्मार्ट फोन में ही आशा को सभी डाटा रखना होगा। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा किडिजिटलाइजेशन के दौर में अब आशा कार्यकर्ताओं को भी डिजिटल कर दिया गया है । गर्भवती महिलाओं , धात्री माताओं और नवजातों का डाटा रखने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किया गया है। अब आशाओं को हर कार्य की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी होगी । मौके पर अनिल कुमार लेखापाल, राम प्रसाद पासवान लिपिक, मनीषा शाहिद के साथ कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।