आंदर प्रखंड क्षेत्र के उज्जैन के बंगरा स्थित साकेत धाम मंदिर परिसर में साकेत धाम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को अखिल भारतीय संत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में आंदर, असांव, हुसैनगंज, जयजोर, भवराजपुर, जीरादेई समेत कई अन्य गांव के दर्जनों साधु-संत शामिल हुए। सभी संतो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। संतो ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए।इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहता है। यह दिन दुश्मन को भी रंग गुलाल लगाकर आशीर्वाद लेने का दिन होता है। इसे सभी को मनाना चाहिए वही होली मिलन समारोह में आए हुए सभी संतो को साकेत धाम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा भोजन भी कराया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें