आंदर प्रखंड के तियाय गांव स्थित शिव मंदिर में पड़ेजी कुटिया धाम के महंत श्री श्री 1008 श्री त्यागी जी महाराज और आचार्य मृत्युंजय मिश्रा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान हनुमान जी की मूर्ति का स्थापना किया गया। वही मूर्ति स्थापना से पूर्व भगवान हनुमान की मूर्ति पूरे गांव में भ्रमण कराया गया।जिसके उपरांत सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस संबंध में महाराज त्यागी जी ने बताया कि शिव मंदिर में पूर्व से हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी परंतु खंडित हो जाने के कारण नई मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। वही उन्होंने कहा कि जहां भगवान हनुमान की पूजा होती है। वहां भगवान राम की कृपा भी सदैव बनी रहती है। वही इस मौके पर यज्ञ करता तारकेश्वर उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय राजू सिंह के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे