आंदर प्रखंड के तियाय शिव मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना को लेकर आज गाजे-बाजे व हाथी घोड़े के साथ कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा श्री श्री 1008 श्री त्यागी जी महाराज के सानिध्य में शिव मंदिर से निकल कर बारवा, असांव , खरदरा नोनिया टोला होते हुए दरौली सरयू नदी पहुंचा जहां से जल भर कर श्रद्धालु पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। इस संबंध में आचार्य मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कलश शोभायात्रा में 301 कन्याएं शामिल हुई थी। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण और मूर्ति स्थापना बड़े ही सौभाग्य से होता है इसमें भाग्य लेने वाले भाग्यशाली होते हैं जिन्हें ऐसा अवसर प्राप्त होता है। वही श्री श्री 1008 श्री त्यागी जी महाराज ने बताया कि मंदिर में पूर्व से हनुमान जी की मुर्ति स्थापित थी जो खंडित हो गई थी। वहीं नई मूर्ति का स्थापना विधि विधान से 2 फरवरी को की जाएगी।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें