आंदर प्रखंड के जमालपुर, असांव, कांधपाकड आदि गांवों में किसानों को इन दिनों नीलगायों के उत्पात से जूझना पड़ रहा है। झुंडों में आकर नीलगाय फसल को नुकसान पहुंचा रही हैं। नीलगायों के झुंड गेहूँ, सरसों आदि फसलों को बर्बाद कर रही हैं।रात का अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला किसानों के फसल को बर्बाद करने में उन्हें कोई परहेज नहीं है। वन्य जीव संरक्षण प्राणी कानून की वजह से इन नीलगायों को कोई मार भी नहीं सकता है।इस संबंध में किसान मनिष सिंह , क्याजुदीन अंसारी , सेराजुदीन अलि आदि ने बताया कि खेतों में लगी गेहूं दलहन सब्जी समेत अन्य फसलों को नीलगाय के झुंड द्वारा प्रतिदिन नष्ट कर दी जा रही है। एक साथ 6से 8 नीलगाय खेतों में प्रवेश करते है जिस खेत में झुंड जाता है उस खेत की फसल को चरने के अलावे बर्बाद भी कर देते है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें