सिवान: दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्यादातर विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया । इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया लाल बहादुर ने आक्रोश जताते हुए बताया कि जब भी पंचायत समिति की बैठक होती है । तो अधिकांश अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाकर सदन से अनुपस्थित रहते हुए पंचायत समिति की बैठक को महत्व नहीं देते हैै। इसलिए पंचायत समिति सदस्यों एंव मुखिया ने बैठक का बहिष्कार किया। हलांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित 12 विभागों के पदाधिकारियों से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं मुखिया लाल बहादुर ने बताया की सात माह बाद होने वाली बैठक में पदाधिकारीयों की अनुपस्थिती के कारण बैठक का बहिष्कार किया गया । इसका सीधा असर पंचायत के विकास पर पड़ेगा ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें