सिवान जिला अन्तर्गत एक प्रेमी को पकड़कर गांव वालों द्वारा प्रेमिका से शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे की पूरा मामला असांव थाना क्षेत्र के डेहुणा गांव की बताई जा रही है। जहां भरत राम की पुत्री सलोनी कुमारी से विगत कई सालो से छपरा जिले अंतर्गत माझी थाना के भजावना गांव निवासी राजेश राम का पुत्र करण कुमार राम से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। इसी बीच लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। जिस पर लड़के ने नाराजगी जताते हुए उसके ससुराल पक्ष से अपनी प्रेम प्रसंग की बातें बताइए और लड़की की शादी टूट गई।इसी बीच प्रेमी करण कुमार लड़की से मिलने डेहुणा गांव पहुंच गया। फिर क्या था ग्रामीणों ने पकड़ लिया और शादी करने की बात करने लगे पहले तो लड़के ने नकारा फिर मामला थाना में जाकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के समक्ष सुलझा। जिसके बाद पूर्व प्रमुख पति लल्लन यादव पूर्व जिला पार्षद शितल पासवान, पूर्व मुखिया अभिराम पांडे, पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र राम समेत समस्त ग्रामीणों के रजामंदी से असांव शिवमंदिर में विधि विधान से शादी करा दी गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।