सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र में कृषि सहायक तकनीकि पदाधिकारी सुनित कुमार ने मृदा दिवस के अवसर पर भिठौली, किशन पाली,तथा बलहु पंचायत में किसानो को मिट्टी के महत्व के बारे में बताया। और इसके साथ ही किसानो को बहुत ज्यादा केमिकल वाले खाद और किटनाशक दवाइयों के इस्तमाल की वजह से मिट्टी के क्वालिटी की आने वाली कमियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खाद और कीटनाशक दवाइयों के इस्तेमाल से मिट्टी की क्वालिटी में कमी आ रही है जो कि खाद सुरक्षा, पेड़ पौधो के विकाश, किडो और जीवो के जीवन,अवास व मानवजाती के लिए खतरा साबित हो सकता है।ऐसे में मिट्टी का संरक्षण बहुत जरूरी है।