जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को आंदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मदेशिलपुर में पहले बैच के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर अखिलेश्वर पाठक एवं सुरेंद्र भगत द्वारा राजकीय बालिका मध्य विद्यालय आंदर, बेसिक स्कूल आंदर, मध्य विद्यालय भवराजपुर, मध्य विद्यालय सलाहपुर, मध्य विद्यालय एलासगढ़ , मध्य विद्यालय असांव, तथा मध्य विद्यालय पचोखर आदि विद्यालयो के शिक्षिक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र आंदर के द्वारा एक दिवसीय विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का आज से शुभारंभ कर दिया गया है वही आगामी 16 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। मौके पर प्रतिभागी शिक्षक कमाल अहमद,आत्मानंद पाठक,केशव राम,गौरव कुमार दिलीप कुमार साह ,मुकेश कुमार यादव,अरुण कुमार पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।