देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जयंती समारोह आज समूचा देश मना रहा है। राजेंद्र बाबू की जयंती को लेकर अंबेडकर पार्क में जयंती सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने राजेंद्र बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र बाबू से महात्मा गांधी काफी प्रभावित थे। इसलिए तमाम नेताओं के होते हुए राजेंद्र बाबू को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस का अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व दिया। महात्मा गांधी ने साबरमती की तर्ज पर राजेंद्र बाबू के लिए सदाकत आश्रम का दायित्व सौंपा था।