दरौली प्रखंड के कर्णपुरा से बलहु होकर मेन रोड पटना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सालों से टूटकर जर्जर हो गया है आए दिन वाहन चालक इस पर गिरकर घायल हो रहे हैं ।यह समस्या एक दो दिन की नही है बल्कि सालो से इस सड़क का हालात यही है। अब तो यहां के लोग भी स्थानिय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो से शिकायत कर थक हार गए है। लेकिन इनके लकलीफ और दु:ख को सुनने वाला को नही है। ग्रामीणों की मानें तो कई बार मरम्मत कराने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने बीडीओ सीओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।जिससे लोगों मे आक्रोश व्याप्त है। वही श्री राम वाहिनी के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि यह सड़क ऐसी वैसी सड़क नही बल्कि करणपुरा, पटखौली, विस्वनियाँ, गौरी, रामनगर, बलहु होते हुए मेन रोड पटना को जोड़ने वाली सड़क है। और इसपर सैकड़ों गाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन होता है। परंतु ये अपने हालात पर रोने को विवश है।