सिवान वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी। इसका समापन 22 फरवरी को होगा। परीक्षा दोनों पालियों में होगी। हालांकि प्रथम पाली में जिस विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में भी उसी विषय की परीक्षा होगी। लेकिन दोनों पालियो का प्रश्न पत्र बदल जायेंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 14 फरवरी मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा होगी। 15 फरवरी को विज्ञान, 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 18 व 19 फरवरी को परीक्षा नहीं होगी। जबकि 20 फरवरी को मातृभाषा हिंदी ,बंगला ,उर्दू और मैथली विषय की परीक्षा होगी। 21 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। 22 फरवरी को ऐच्छिक विषय यानी उच्च गणित ,वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, अरबी, मैथली, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य एवं संगीत विषय की परीक्षा होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।