दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी के कुल 12 पंचायतों में 4 पंचायतों के पैक्स में धान की खरीदारी शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीसीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जतौर समेत चार पैक्सो में धान की खरीदारी शुरू कर दी गई है वहीं अन्य पंचायत के पैसों में जल्द ही धान की खरीदारी शुरू की जाएगी। इस बीच अभी तक पूरे प्रखंड में मात्र 34 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है। धीरे-धीरे खरीदारी की प्रक्रिया बढ़ाई जा रही है।बता दे कि बिहार सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीद करने की घोषणा कर दी है। 1 नवंबर से दरौली विधानसभा समेंत पुरे राज्य में धान की खरीद शुरू कर दी गईं है। इसके लिए किसानों को कृषि या सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।