हसनपुरा । वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए हर समुदाय को आगे बढ़ - चढ़कर भाग लेना होगा । बता दें कि मानव अपशिष्ट नदियों और तालाबों जैसे जल स्रोतों में मिल जाते हैं जो उन्हें खराब स्वच्छता और जल प्रदूषण के महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक बनाते हैं । संयुक्त राष्ट्र इसे रोकने और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व शौचालय दिवस मनाता है । जिसको लेकर प्रखंड स्तर से सभी पंचायतो में एक अभियान चलाया जाना है जो कि 19 नवम्बर से 3 दिसंबर तक शौचालय प्रयोग व साफ सफाई से संबंधित जागरूक अभियान करवाया जाएगा । जिसकी तैयारी को ले जनप्रतिनिधियों , स्वच्छा ग्राही , एसएचजी , आशा कार्यकर्ता , स्कूल , आंगनबाड़ी के माध्यम से समाज को हर समुदाय को जागरुकता करना है ।