आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी में एक झोपड़ी नुमा मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में सो रही एक महिला झुलस गई जबकि दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घायल महिला प्रभावती देवी का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में सतन राम के पीड़ित पत्नी प्रभावती देवी ने बताया कि बताया कि भोजन पकाने के बाद भोजन कर में अपने बच्चों के साथ घर में सो गई थी। वही 12:00 आग की लपट देखकर आंखें खुली तो अपने बच्चों को झोपड़ी से लेकर बाहर भागी। वही बकरी एवं मवेशी को खोलने के दौरान झूला कर जख्मी हो गई। जिसके बाद चिलाने का आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखे 50,000 नगद, सोने का कुंडल, नथुनी 20 बोरा गेहूं, 2 बोरा चावल, 2 बोरा सरसों दो साइकल, कपड़ा बर्तन फर्नीचर समेत आवश्यक कागजात जलकर राख हो गए। वही सूचना के बाद पहुंचे असांव थाने के SI जफर आलम मामले की जांच करने पहुंचे और पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है