सिवान: जिले में लगातार मिल रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए और मच्छरों के प्रभाव को कम करने के लिए दरौली प्रखंड दोन वार्ड 3 के सदस्य अली अहमद उर्फ बहारन ने पंचायत क्षेत्र में एंटी डेंगू लार्वा रसायन का छिड़काव कराने का मांग किया है। वार्ड सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देकर दोन पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 3 में अविलंब फागिंग कराने का मांग किया है। ताकि इस वार्ड के लोग मच्छरों के प्रभाव से राहत पा सके और डेंगू के भय से भयमुक्त हो सके। आपको बता दें कि दोन पंचायत में विगत एक माह के भीतर डेंगू संक्रमण से संक्रमित चार मरीजों के मिलने के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर वार्ड सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग से फागिंग कराने का मांग किया है।