सिवान जदयू अल्पसंख्यक सिवान: प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिजवी एवं मौ. ने नुरैन ने बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड के सचिव डा. मोहम्मद नुरुल इस्लाम से मुलाकात की। मौके पर सचिव से मदरसों को हाईटेक करने की मांग की ताकि मदरसा के बच्चों को दीन की तालिम के साथ कंप्यूटर का ज्ञान दिया जा सके। बोर्ड से सचिव से कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा मदरसों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसकी जांच मदरसों में जाकर करने की जरूरत है, ताकि बच्चे लाभांवित हो सकें। वहीं मदरसा बोर्ड के सचिव डा. नुरुल इस्लाम ने अब्दुल करीम रिजवी एवं मो. नुरैन को मदरसा बोर्ड की डायरी से सम्मानित किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।