सिवान जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी जोरों पर है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन जुट गया है। जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु सोमवार की देर रात नदी में आस्था की डुबकी लगा सुख समृद्धि की कामना तथा पूजा अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे। इसको लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न सरय नदी के घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइट, गोताखोरों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं नदी घाटों पर मिठाई, परचून, खिलौने आदि व की दुकानें सजने लगी हैं। इसको म लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो गया। कई श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच शरण लिए हैं। कार्तिक पूर्णिमा स्नान की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।