सीवान, जिला में सूर्य की उपासना व आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को मनाए जाने वाले छठ व्रत में अपने संतान की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना माताएं करती हैं। साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करेंगी। नहाय-खाय के दिन घर की साफ सफाई कर चने की दाल, लौकी की सब्जी व भात प्रसाद के रूप में बनाकर उसे ग्रहण करेंगी, साथ ही शनिवार को दिन भर निर्जला व्रत रखकर संध्या में खरना करेंगी। छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ ही घाटों पर सिरसोप्ता बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है । दाहा नदी पुलवा घाट, शिवव्रत साह घाट व पचमंदिरा घाट पर गुरुवार को इस अभियान में लोग बरे हे।