सिवान जिले में अब बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर ट्रॉलियां नहीं चलेंगी। परिवहन विभाग ने ऐसे टैक्ट्रर मालिकों को चिन्हित कर ट्रैक्टर ट्रॉली का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि जिला परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर के साथ ट्रेलर का निबंधन नहीं कराने वाले ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस जारी करते हुए यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है। वर्ष 2018 से अभी तक जिले में कृषि कार्य के लिए 5 हजार 912 ट्रैक्टर रजिस्टर्ड हैं। वहीं कमर्शियल कार्य के लिए 856 ट्रैक्टर का निबंधन किया गया है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 10 हजार से अधिक ट्रैक्टर का निबंधन हैं लेकिन मात्र 512 ट्रेलर का ही निबंधन कराया गया है। जबकि सड़कों पर बिना निबंधन के कई सारी ट्रैक्टर ट्रालियों से सामानों की ढुलाइ की जा रही है। जिससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है