रघुनाथपुर श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना कर करवा चौथ के व्रत करते हुए श्रद्धालु महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देने के साथ-साथ अपने व्रत को पूर्ण किया जहां करवा चौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा था जहां महिलाएं सज धज का करवा चौथ का व्रत की शाम के वक्त श्रद्धा सुमन के साथ पूजा अर्चना की उसके बाद चांद को देख को अर्थ देने के साथ ही अपना वक्त को पूरा किया, करवा चौथ के व्रत के दिन महिलाएं दिन भर निर्जला उपवास होती है एवं शाम को चांद के अर्थ देने के साथ प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करती है