पानापुर , में कैम्प शिविर आयोजित कर महराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिर्गवाल ने कहे की शरीर के किसी अंग से दिव्यांग होना यह तो प्रभु की कृपा है लेकिन अंदर से उन भाईओ को दिव्यांगता को भुलाकर उन्हें आगे बढ़ना ही हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए ताकि उन्हें यह नहीं महसूस हो कि हम दिव्यांग है । दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है व उन्हें भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है । केंद्र की मोदी सरकार में दिव्यांग जनों को काफी सम्मान मिला है । उक्त बातें महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा दिव्यांग लोगो लिए आयोजित सर्वेक्षण व जांच शिविर को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आर्थिकरूप से कमजोर दिव्यांगजनों की हरसंभव मदद के लिए सरकार कृतसंकल्पित है । इस शिविर में दिव्यांग लोगो ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र , आधारकार्ड , फोटो आदि जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया । एलिम्को के चिकित्सकों ने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन इस शिविर में हो गया है उन्हें निशुल्क दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा ।