दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में दरौंदा प्रखंड के चार पंचायत सिरसाव , पांडेयपुर , रामसपुर , पिनरथु के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों का तीसरे चरण का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ . प्रशिक्षकों ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को वार्ड सभा की बैठक कैसे करें , वार्ड सभा मे वार्ड के योजनाओ को लेकर जीपी डीपी में चढ़वाएं इन बातों की जानकारी व पंचायतों में विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा वार्ड का विकास करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली राशि का उपयोग कैसे करे एवं कहां करें इत्यादि की जानकारी दी गयी . बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को सरकार ने बहुत बड़ी जिम्मेवारी एवं अधिकार दिया है . इस जिम्मेवारी व अधिकार को बखूबी निभाए . पंचायत द्वारा जो राशि मिलेगी इस राशि का उपयोग उचित जगह पर करें एवं कागजी कार्यों में हमेशा मजबूत रहे .