सिवान: हरितालिका तीज को लेकर दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ने बाजार में रविवार को खरीदारी के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। महिलाओं ने साड़ी, पूजन सामग्री, डलिया आदि की जम कर खरीदारी की। खासकर, चुड़ियों की दुकान पर महिलाओं की भीड़ रही। बाजार में हिना सेट, ग्रीन टाइगर सेट, बंगरी सेट एवं साधारण चुड़ियां उचित दर पर मिल रही हैं। वहीं महिलाओं में जयपुरी, चुनरी, इंदौरी आदि लहठियों की खरीदारी के प्रति उत्साह दिखा। खासकर, चुनरी लहठी महिलाएं अधिक मात्रा में खरीद रही थीं। चूड़ी विक्रेता विवेक कुमार ने बताया कि बाजार में चूड़ी व लहठी उचित दर पर मिल रही है। दुकान पर खरीदारी के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। सौंदर्य के सामान के साथ लेडीज पर्स और डिजाइनदार चप्पल सैंडल की बिक्री भी तेज हो गई है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।