सोनपुर सुहागिन महिलाओं अपने पति के दीर्घायु के लेकर भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाले हरितालिका तीज व्रत इस बार 30 अगस्त मंगलवार के दिन सभी सुहागिन महिलाएं नए परिधान में दुल्हन की तरह सज व संवरकर पर्व का अनुष्ठान रखती है और अपने पति के दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रहकर पुरोहितों से भगवान शिव व माता पार्वती के विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है । इस व्रत को पूर्ण करने के लिए व्रतधारी एवं उनके घर के सदस्यों द्वारा नए वस्त्र एवं श्रृंगार के सामान के अलावा पूजन सामग्री खरीदने के लिए शहर से लेकर गांव की गलियों में लगे दुकानों में व्रत धारियों द्वारा व्रत रखने वाले महिला रंगीन डलिया, के साथ महिला प्रसाधन में सिंदूर, चूड़ी ,लाठी ,मेंहदी ,अलता, अन्य सृंगार की खरीदारी कर रही है जिसके लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गई वही दुकानदारों के सामानों की बिक्री होने पर उनके चेहरे पर भी मुस्कान ने देखी गई ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।