हसनपुरा एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के दो अलग-अलग घरों में रात लगभग 12:30 बजे छह से सात की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बेखौफ डकैतों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने दोनों मकानों से तकरीबन 8 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. इधर घटना की जानकारी के बाद शनिवार की सुबह पहुंची एमएच नगर थाने की पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला सोहावती देवी ने बताया की डकैत गन सटाकर बोलने लगे कि तुम्हारा बेटा कहां है।उसको मारने के लिए आए है। तुम्हारा बेटा गन रखा हुआ है। जल्दी बताओ कहां गन है। उसके बाद महिला बोली कि मेरा बेटा यहां नहीं है बाहर रहता है। डकैतों ने कहा तुम झूठ बोल रही हो यह बाइक किसका है यह बाइक कौन चलाता है। यह टीवी किसका है कौन देखता है। कहते हुए डकैत उनके घरों में तलाशी लेने लगे। और एक-एक करके गहने समेत तकरीबन 6 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। और आराम से निकलते बने। वहीं दूसरे घर में लूट की वारदात देने पहुंचे डकैतों के संबंध में एक महिला दुर्गावती देवी ने बताया कि डकैतों ने जबरन दरवाजा तोड़कर उनके घर में घुसे और करीब छह से सात थान गहना और 20 हज़ार रुपये की लूट की गई है। वह इस मामले में थाने के पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के जरिए डकैतों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है।साथ ही घटनास्थल पर आंदर प्रभाग इंस्पेक्टर सहित दरौंदा थानाध्यक्ष, चैनपुर ओपी प्रभारी,सिसवन थानाध्यक्ष व पचरुखी थानाध्यक्ष ने पहुंच जाँच पड़ताल में जुट गए कहते हैं अधिकारी इस मामले में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देर रात दो लोगों के घरों में डकैती का मामला प्रकाश में आया है पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।